1

" आम है क्या ?"

Posted by SUDHIR TOMAR on 2:31 PM in ,
एक तोता एक दुकानदार के पास गया और बोला, " आम है क्या ?" दुकानदार ने कहा, " हम आम नही बेचते "। अगले दिन उसी समय तोता फिर दुकानदार के पास गया और पूछा, " आम है क्या ?" दुकानदार को गुस्सा आया, " अरे बोला न हम आम नही बेचते। अगले दिन तोता फिर गया और पूछा, " आम है क्या ?" दुकानदार पागल हो गया, " बोला न नही , अभी वापस आया तो तेरे सिर पे हथोडा मारूंगा "।

अगले दिन तोता फिर आया और बोला, " हथोडा है क्या?" दुकानदार ने कहा, "नही"।

"आम है क्या ?", तोते ने फिर पूछा ।

अगले दिन उसी समय तोता फिर दुकानदार के पास गया और पूछा, " आम है क्या ?"

इस बार दुकानदार पहले से तैयार था और उसने तोते के मुहं पर हथोडा दे मारा । तोते की बत्तीसी बाहर आ गई ।

पर तोता मानने वाला नही था, वह अगले दिन फिर दुकानदार के पास गया और पूछा,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
" आम का जूस है क्या ?"


1 Comments


Nice Short Storyyy
I thought of a different ending...

And I must say u hav a gud collection of poems..

Enjoyed...

Copyright © 2009 Food for Thought All rights reserved. Theme by Laptop Geek. | Bloggerized by FalconHive.